बॉलीवुड में अपनी अभिनय से छाप छोड़ चुकी सुष्मिता सेन ग्लैमर अभिनेत्री है.सुष्मिता सेन इन दिनों अपने प्रेमी रोहमन के साथ नजर आ रही है.आपको बता दे रोहामन ओर सुष्मिता मीडिया के सामने एक दूसरे से प्यार का इजहार कर चुके है.हाल ही में रोहामन ने अपना 30वा जन्मदिवस मनाया था.
सुष्मिता सेन ने रोमेंटिक अंदाज से उनको बधाई दी थी.सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रोहमन को टैग करते हुए लिखा कि “हैप्पी बर्थडे मेरे बबुश रोहमन ‘ रूह से रूह तक ‘ भगवान तुम्हे वो सब दे जो तुम्हारा खुबसुरत दिला चाहता है.”इसके अलावा सुष्मिता सेन रोहमन की अच्छी सेहत ओर खुशियां की भी कामना की.उन्होंने अपनी बिटिया अलीशा ओर रेनी की तरफ से भी रोहमन को प्यार भेजा.सुष्मिता सेन ने अपने प्रेमी रोहमन को विश करते हुए ब्लैक आउटफिट की ड्रेस पहने हुए फोटो शेयर भी की.
View this post on Instagram
दोनो इस ड्रेस में बहुत सुंदर लग रहे थे.उनका यह लुक बहुत ही पसंद किया जा रहा है.रोहमन हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे.सुष्मिता सेन एक तरफ जहां बॉलीवुड की एक्ट्रेस है वहीं रोहामन पेशे से रोल मॉडल है.उनकी मॉडलिंग की दुनिया दीवानी है.उसमे से एक सुष्मिता सेन भी है.हाल में रोहामन ने एक म्यूजिक विडिओ में काम किया था.यह सोंग मोला मोला टाइटल से था.यूथ ने इसको खूब पसंद किया था.इस सोंग में रोहामन के साथ एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस नजर आई थी.यह सोंग मशहूर सिंगर पपोंन ने गया है.आपको बता दे सुष्मिता सेन ने इसका प्रोमोशन ट्विटर पर किया था.
सुष्मिता सेन ओर रोहामन की उम्र में 15 साल का फर्क है.लेकिन दोनो में लव लाइफ बहुत अच्छी है.कहा जा रहा है दोनो जल्द ही शादी कर लेंगे.दोनो की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.फैंस अकसर उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते है.दोनो ने फ्रंट पर एक दूसरे से प्यार का इजहार किया है.
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन अपनी 2 बेटियां रेनी ओर अलीशा के साथ रहती है.उनके पति से तलाक के बाद वो लंबे समय से रोहमन को डेटिंग कर रही है.मीडिया सूत्रों की माने तो सुष्मिता सेन जल्द ही एक फिल्म में रोहमान के साथ नजर आने वाली है.आपको बता दे सुष्मिता सेन मिस वर्ल्ड का खिताब जीता चुकी है ।