बच्चे तो मनके सच्चे ही होते है, चाहे कोई भी बच्चा हो वो प्यारा ही लगता है. आज हम सोहा अलीखान की बेटी इनाया खेमू की बात करने जारहे है. सोहा अलीखान की बेटी बहुत क्यूट है और बहुत प्यारी है, इन तस्वीरो को देखे तो एक दम बार्बी डॉल जैसी लगती है और हम आपको बतादे हमें ये तस्वीरें सोहा अलीखान के सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर कररही है.वो आजकल लंधन छुट्टियां मानाने गई हुऐ है और एक से एक शानदार पिक शेयर कररही है. वही हिम्मत तैमूर की बात करें तो वो भी बहुत क्यूट है और बहुत प्यारा लगता है दोनों ही भाई बहन की खूबसूरती देखते ही बनती है.
आपको बतादे माँ सोहा अलीखान अपनी बेटी अनाया को गोद मे लिए हुऐ है और बहुत प्यार से किस करते दिखाई देरही है.अनाया दो छोटी बंधय नज़र आरही है और बहुत ही क्यूट लगरही है. वही एक और पिक मे अनाया डॉगी के साथ खेलती नज़र आरही है.सोहा अलीखान अपनी बेटी अनाया की लगादार तस्वीरे सोचिल मीडिया पर शेयर कररही है.
*वही एक और पिक मे अनाया अपने पापा अभीनेता कुणाल खेमू के साथ बोट राइड करती दिखाई देरही है और एक दम बार्बी डॉल लगरही है.