बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार टाइगर श्रॉफ क्योंकि अपने हैंडसम लुक से लाखो लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं. और अपने शानदार एक्टिंग और एक्शन के दम पर बॉलीवुड में अपनी बहुत अच्छी पहचान बनाई है. लेकिन आपको बता दें शायद यह बात कम ही लोगों को पता है कि टाइगर श्रॉफ अपने स्कूल के जमाने में क्यूट ब्यूटीफुल श्रद्धा कपूर के दीवाने हुआ करते थे. श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ एक ही क्लास में पढ़ते थे और उस समय वह 14 वर्ष के थे टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर से उस वक्त क्रश हुआ था और वह श्रद्धा कपूर के सामने आते हुए बहुत ज्यादा शर्माते थे. उसके बाद उन्होंने श्रद्धा कपूर को प्रपोज भी कर दिया था, लेकिन श्रद्धा कपूर ने उनको उस वक्त इंकार कर दिया था.
आपको बता दें श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं दूसरे के अच्छे दोस्त हैं पहली फिल्म बागी दोनों ने साथ की जो कि कभी सफल भी साबित हुई. वहीं अगर हम श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के वर्क को की बात करें तो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर को एयरपोर्ट पर विदेश के लिए रवाना होते हुए देखा गया.
आप दोनों साथ में हुए विदेश के लिए रवाना..
आपको बजा दे श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म बागी सुपरहिट साबित हुई थी अब इस बागी 3 की शूटिंग करने के लिए वह साइबेरिया रवाना हुए हैं. फिल्म बागी 3 के लिए एक बार फिर श्रद्धा कपूर को साइन किया गया है और साथ में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे. आजाद एयरपोर्ट में श्रद्धा और टाइगर बहुत कूल दिख रहे थे. श्रद्धा कपूर ने ब्लैक लेगी और वाइट टॉप पहना था जिसमें काफी खूबसूरत दिख रही है, टाइगर भी नेवी ब्लू ब्रांड नैक टी शर्ट काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
टाइगर ने 14 वर्ष की उम्र में किया था श्रद्धा को किया था प्रपोज…
आपको दादा टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है एक ही क्लास में साथ में पढ़ते थे. टाइगर श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह साथ में पढ़ते थे तब उनको 14 से 1 वर्ष हो गया था और वह श्रद्धा के सामने जाने से भी बहुत शर्माते थे. उन्होंने हिम्मत कर कर 14 साल की उम्र में श्रद्धा को प्रपोज कर दिया था. श्रद्धा कपूर ने तब उनको मना कर दिया था. जब टाइगर श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में यह बात बताई तो श्रद्धा मुस्कुराने लगी. हालांकि वह आज भी अच्छे दोस्त हैं, और साथ में फिल्में करते हैं. वर्ष 2020 में फिल्म बागी 3 में साथ नजर आएंगे.
source.https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/fact+of+world+hindi-epaper-fctwrld/taigar+ne+14+sal+ki+umr+me+is+hiroin+ko+kiya+tha+prapoj+ab+dono+sath+me+hue+videsh+ravana-newsid-n259684854?s=a&uu=0x1997cf9393abe3a3&ss=pd
