ज हम आपको बताने जा रहे हैं, टीवी सीरियल की टीआरपी लिस्ट के बारे में.आपको बता दे कौन से सीरियल के टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की जड़ी पर रहे और कौन से दूसरे पर, कौन सा सीरियल इस सप्ताह टीआरपी के लिस्ट से बाहर हुआ है.
अनुपमा..
अगर हम बात करें अनुपमा सीरियल की जो कि स्टार प्लस पर दिखाया जाता है वह दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है और इस सप्ताह पहले नंबर पर अनुभव है.
इमली..
वहीं अगर हम दूसरे नंबर की श्रेणी में इमली सीरियल है.जो दर्शकों का बहुत अधिक प्यार मिल रहा है.यह एक गांव की से आई लड़की से दूसरी शादी होने का रोमांचक सीरियल है.
आपको बतादे टीआरपी में तीसरे स्थान पर सीरियल,गुम है किसी के प्यार में रहा है,और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
इंडियन आईडल..
चौथे स्थान पर रहा इंडियन आईडल टैलेंट शो जो काफ़ी मन को लुभा रहा है दर्शकों के । टीआरपी के लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं.
कुंडली भाग्य, ये रिश्ता क्या कहलाता है..
आपको बताते टीआरपी की दृष्टि से कुंडली भाग्य और यह रिश्ता क्या कहलाता है दोनों ही सीरियल के बीच टाई हो गया है. और दोनों ही सीरियल टीआरपी के लिस्ट में पांचवा स्थान बनाए हुए हैं अपना।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस बार टॉप फाइव लिस्ट से बाहर आ चुका है और लगातार यह कॉमेडी सीरियल टॉप 5 लिस्ट से नीचे ही जा रहा है।
