एक बार फिर रियलिटी शो नच बलिए 10 आने के लिए तैयार है. आपको बता दें फिर से नच बलिए नया सीजन लेकर आ रहा है. रियलिटी शो नच बलिए को लेकर काफी चर्चा हो रही है और मेकर्स ने कपल्स को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है. तो आइए हम आपको बताते हैं उन टीवी कपल्स के बारे में. जो टीवी की हस्तियां भी है।
रूपाली गांगुली, अश्विन शर्मा…
आपको बता दें रूपाली गांगुली टीवी सीरियल्स की इस समय की सबसे महंगी एक्ट्रेस है रूपाली गांगुली उनके पति का रोल अश्विन गुप्ता रोल कर रहे हैं. मेकर्स ने अश्विन गुप्ता से बात की है. ऐसे में हम कह सकते हैं कि रूपाली गांगुली इस जो के लिए काफी ज्यादा चार्ज करेंगी.
दीपिका सिंह, रोहित राज गोयल…
एक्ट्रेस दीपिका सिंह दिया बाती की एक्टिंग और डांस करने का काफी शौक है उन्होंने अपने अभिनय से काफी लोगों का दिल भी जीता है. और मेकर्स ने इनको शो के लिए अप्रोच किया है.
जैद दरबार और गौहर खान…
गौहर खान की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है और ज़ैद दरबार और गौहर खान की शादी के बाद दोनों ही कपल्स बहुत चर्चा में है. इनको अपने शो नच बलिए में लेने के लिए मेकर्स बहुत ज्यादा उत्साहित है.
मेघा चक्रवर्ती…
आपको बता दें एक खबर के मुताबिक कृष्णा चली लंदन की एक्टर मेघा चक्रवर्ती भी अपने पार्टनर संग नच बलिए 10 में हिस्सा ले सकती हैं।
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल…
आपको बताते नारायण सरिता अग्रवाल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे इस जोड़ी को भी मेकर्स ने अपने शो में लेने के लिए नियोता भेजा है. लेकिन अभी तक इन दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है.
