इंडियन आइडल 12 टीवी का मशहूर शो है. इस शो को दर्शक बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं टीआरपी की बात की जाए तो इंडियान आइडल की टीआरपी भी काफी अच्छी है. शो में हर सप्ताह कोई ना कोई स्टार आता है और शो की शान बढ़ाता है. इस शो के सभी कंटेस्टेंट बहुत ही ज्यादा अच्छे गीत गाते हैं. सभी की आवाज बहुत अच्छी और मधुर है. वही अब हम आपसे बात करेंगे शो के कंटेस्टेंट की आवाज़ काफ़ी मधुर है और जजेस को बहुत ज्यादा पसंद आती है.
इंडियन आइडल शो अब अपने आखिरी चरण में चल रहा है और अब यह देखना है कि किसके हाथ बाजी लगती है. सभी कंटेस्टेंट शानदार आवाज के मालिक हैं और सभी की आवाज में इतनी मधुरता है कि जो भी उनकी आवाज को सुनता है प्रभावित हो जाता है. आपको बतादे इस बार शो के मंच पर खास मेहमान करन जौहर आएंगे और अपने साथ किसी एक सिंगर को लेकर जाएंगे और बताएंगे कि कौन 5 फिनाले में जाने वाले हैं.
इस समय शो में 6 सिंगर बचे हैं और फिनाले से पहले मेकर्स टॉप 5 फिंगर की अनाउंसमेंट करनी है सभी कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें करन जौहर बिग बॉस 15 होस्ट करने से पहले इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट आने वाले हैं इसके बाद 8 अगस्त से वह ओटीटी पर बिग बॉस 15 को होस्ट करेंगे. इंडियन आइडल शो में अभी 6 कंटेस्टेंट है पवनदीप राजन,अरूणिता कांजीलाल,शनमुख प्रिया,मोहम्मद दानिश,निहाल तारों और सायली कांबले है.
वैसे खबरें ऐसी आ रही हैं शो में से 6 कांटेस्ट में से नेहाल तारों और सायली काबले किसी एक को बाहर होना के ज्यादा चांस है.इंडियन आइडल शो सीजन 12 का फिनाले 15 अगस्त को प्रसारित होने वाला है. शो पूरे 12 घंटे चलेगा और इसमें फिल्म और टीवी से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. कुमार सानू,उदित नारायण, अलका याग्निक,सोनू निगम, जुबिन नौटियाल,सहित और भी स्लैबस शामिल होने वाले हैं.
खबरों के अनुसार पुराने सीजन के कुछ विनर सीजन के टॉप 15 कंटेस्टेंट्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा. खबरों के अनुसार करन जौहर के बिग बॉस 15 की बात की जाए तो यह पहले ओटीटी पर शुरू होगा. 8 अगस्त को इस शो का ग्रैंड प्रीमियर है और ओटीटी वर्जन में किसी भी कौमनर को एंट्री नहीं दी जाने वाली है खबरों के मुताबिक मेकर्स ने इस बार के सीजन में केवल सेलेब्स को ही मौका दिया है.जो कलर्स टीवी के एयरपोर्ट पर पहले एंट्री लेगा आँन एयर होने के 6 सप्ताह बाद सलमान खान शो को लेकर टीवी पर एंट्री करेंगे. सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस हाउस की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.इनमें कॉन्फ्रेंस और बेडरूम के तस्वीरें दिखाई दी थी.शो का सेट मुंबई में ही बनाया गया है घर में एंट्री लेने वाले कुछ सेलेब्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं इनमें अमित टंडन,नेहा मर्दा,, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ,दिव्या अग्रवाल,सना मकबूल, अर्जुन बिजलानी और नेहा भसीन के नाम आए हैं सामने. शो से जुड़ा एक प्रोमो भी सामने आया था इसमें बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन दिखाई भी दिखाई दी थी.