बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं आये दिन कुछ अनोखा अनदेखा किस्सा सामने आता रहता है. ऐसे बहुत से रोचक किस्से सुनने को मिलते है . चाहे वो किसी के काम के हों? किसी की फ़िल्म हिट या फ्लॉप के हो या फिर किसी एक्टर के निजी जीवन को लेकर हों.और ख़ास कर बॉलीवुड में लव अफेयर काफी आम बात है ऐसा ही कुछ आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है. अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्रीयो को किसी ना किसी हीरो से प्यार हों जाता है. अक्सर अभिनेत्री जिस एक्टर के साथ काम करती है. उनमे अक्सर लव स्टोरी शुरू हों जाती है. मगर इनमे कुछ के दिल मे फ़िल्मी हीरो नही बल्कि फ़िल्म निर्देशक बस जाते है फ़िल्म इंडस्ट्री मे ऐसे बहुत सी एक्टर है जिन्होंने अपना जीवन साथी किसी निर्देशक को बनाया है, ना की किसी हीरो को.
इन अभीनेत्रीयो मे से एक है उदिता गोस्वामी जिन्होंने काफ़ी सारी फिल्मे भी की जिनमे कुछ सफल भी रही. मगर इन्होने कुछ फिल्मे करने के बाद फ़िल्म निर्देशक को अपना जीवन साथी बनाया. उदिता “pap”फ़िल्म करके चर्चा मे आई थी फिर इनकी प्रेम कहानी डायरेक्टर के शुरू हुईं काफ़ी अरसा एक दूसरे को डेट्स करने के बाद उदिता मोहित सूरी निर्देशक के साथ विवाह के बनधन मे बंध गई उनका विवाह 2013 मे हुआ था.
ऐसी है एक और टीवी जगत की नामी हस्ती है किरण जुनेजा.जिन्होंने कई महत्त्वपूर्ण धारावाहिक किये जिनमे सबसे ज़्यादा जो प्रसिद्ध रहे वो थे. महाभारत, स्वाभिमान, और बुनियाद जैसे सफल लोकप्रिय धारावाहिक रहे है.मगर किरण ने भी फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी शादी की. रमेश सिप्पी पहले से ही शादीशुदा थी मगर किरण जुनेजा से मिलने के बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया था और किरण जुनेजा से शादी कर ली थी. तो यह रही फिल्म इंडस्ट्री की दिलचस्प घटनाएं.
