अगर इंसान चाहे तो दुनिया मुट्ठी मे कर ले यह बात एक ऐसे ही व्यक्ति पर ठीक साबित होती हे जी हां हम बात कर रहे हैं जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे होनहार व्यक्ति की जिसकी पढ़ने की लगन ने यूपी एस सी मे बड़ी सफलता प्राप्त की हैं सोशल मीडिया द्वारा पता चला है की संघ लोक सेवा यानी यूपीएससी के परिणाम घोषित हुए और इन परिणामों में बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम ने ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त करके टॉप किया हैं आपको बता दें नंबर 1 रैंक प्राप्त करने के लिए शुभम कुमार ने कड़ी मेहनत की काफी संघर्ष किया डालते हैं एक पूरी नजर शुभम कुमार के इस संघर्ष सफर पर शुभम कुमार ने कई बार कड़े प्रयास किए परंतु सफलता तीसरी बार प्राप्त की भारत के बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले सफलता हासिल करने के बाद काफी बातें सार्वजनिक की है ,
सबसे बड़ी बात शुभम कहते हैं उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता प्राप्त होगी और पूरे भारत में यूपीएससी मे रैंक वन प्राप्त करने पर शुभम के मित्र और परिवार वालों पर लोग काफी गर्व महसूस कर रहे हैं शुभम कुमार की स्कूल की पढ़ाई के बारे में बताएं तो उन्होंने विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल पूर्णिया से दसवीं पास की थी और 12वीं के लिए शुभम ने चिन्मया विद्यालय बोकारो का रुख फिर शुभम कुमार ने 12वीं के बाद सिविल इंजीनियरिंग मैं एडमिशन लिया और मुंबई के आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग करने लगे,
और फिर साल 2018 में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करके शुभम कुमार यूपीएससी की तैयारी में जुट गए लेकिन यह सफर इतना आसान नहीं था काफी कठिन परिश्रम किया और फिर भी असफलता हाथ लगी इसी तरह 2019 में भी शुभम कुमार के हाथ सफलता ही लगी जिसमे शुभम को ऑल इंडिया रैंक 290 प्राप्त हुई ओर सबसे गर्व करने वाली बात शुभम पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विस मे ट्रेनिंग पर थे और इसी दौरान उनका साल 2020 में दिए गए तीसरे अटेम्प्ट का रिजल्ट आया और उन्होंने टॉप कर लिया सभी देश वासियों की तरफ से शुभम कुमार और उनके परिवार वालों को बहुत सारी शुभकामनाएं देते हुए लोग मैसेज दे रहे हैं ।