उर्वशी ढोलकिया भारत के टेलीविजन की दुनिया में एक जानी मानी हस्ती है लेकिन उनकी जिंदगी काफी कष्ट में बीती है। केवल 16 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक भी हो गया।
उर्वशी ढोलकिया कई धारावाहिक में काम कर चुकी है परंतु एकता कपूर के एक प्रसिद्ध सीरियल ‘कसौटी जिंदगी’ में नेगेटिव किरदार कमालिका का निभा कर वह घर-घर में जानी जाने लगी। बिग बॉस 6 की विनर रह चुकी है उर्वशी ढोलकिया। उर्वशी ने टेलीविजन की दुनिया में खूब नाम कमाया परंतु उनकी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहा है।
उर्वशी ढोलकिया 6 साल की उम्र में लक्स साबुन के विज्ञापन में सर्वप्रथम दिखाई दी थी। 1993 में मशहूर कॉमेडी सीरियल “देख भाई देख” में उन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया।
इसके अलावा उन्होंने कहानी तेरी मेरी , घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली तथा कॉमेडी सर्कस आदि जैसे कई सीरियलों में काम किया है।
उर्वशी टेलीविजन में एक बहुत ही चर्चित महिला है लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में यदि हम पढ़ते हैं तो हमें पता चलेगा कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी कष्ट से भरी हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 साल की उम्र में अपने पैरंट्स के खिलाफ जाकर उन्होंने शादी की एवं वह बहुत ही कम उम्र में प्रेग्नेंट हो गई। उनके पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को तलाक दे दिया।
केवल 17 साल की उम्र में उर्वशी ढोलकिया ने दो बच्चों को एक साथ जन्म दिया। उनके बेटे का नाम सागर और क्षितिज है। यहां तक कि उन्होंने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही थी और वह आज भी सिंगल मम्मी है। कुछ दिनों पहले आए खबर द्वारा पता चला कि उनके बेटे चाहते हैं कि उनकी मम्मी शादी कर ले लेकिन उनका कहना है कि वह अपने बच्चों को बस अपने कैरियर में सफल होते हुए देखना चाहती हैं। इसी से वह खुश रहेगी।
