बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है, एक्ट्रेस ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक तक मैं परफेक्ट व स्टाइलिश नजर आती है.अभी कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की.वैसे तो उर्वशी काफी स्टाइलिश है और अपनी स्टाइलिश पिक्स भी सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती है ,लेकिन इसबार उर्वशी रौतेला ने जो पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की है ,उनकी वजह से उनको काफी ट्रोल किया जारहा है .
इन फोटो में कटी फटी जींस दिख रही थी.इसी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया.तस्वीरों में उर्वशी रौतेला ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और कटी फटी जींस पहने नजर आई,साथ में ब्लैक कलर के शूज पहने हुए थी, हल्का मेकअप ओपन हेयर और शेड्स से अपने लुक को संवारा हुआ था. उर्वशी हेलीकॉप्टर के सामने खड़े होकर पोज दे रही है.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए रोटेला ने लिखा फैशन के मामले में ब्रेव है, मेरी लेटेस्ट चिकी फैशन ट्रेंड बम रिप जींस भले ही चिकी है, पर फैशन के मामले में ब्रेव है, तमाम फैंस ने फैशन की तारीफ की और काफी फैंस ने ट्रोल भी किया, एक फैंस ने लिखा बहुत गरीब है बेचारी कटी फटी जींस है, एक ने लिखा इतनी फकीरी मैंने तो नहीं देखी, एक फैंस ने लिखा हेलीकॉप्टर के पंखे में आ गई थी क्या.
फिल्मों की बात करें तो वर्जिन भानुप्रिया में उर्वशी को आखरी बार देखा गया था. जो फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई. वह चांद कहां से लाओगे नामक वीडियो में नजर आई है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
