आपको बता दे फरवरी को राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया इस वजह से सारा कपूर परिवार दुख में है.उसके साथ ही काफी ऐसे लोग हैं जो राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर आहत हुए हैं.और पूरा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी दुख में है. भले ही राजीव कपूर फिल्मों में ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर पाए. लेकिन वह फैमिली फंक्शंस में हमेशा नजर आते थे.
आपको बता दें आर के स्टूडियो के सभी फंक्शन ओं में वह शामिल होते थे. और इतना ही नहीं यहां के लोगों से और स्टूडियो से पुराना रिश्ता रहा है.और फैमिली के अलावा कई लोग ऐसे हैं जो कपूर परिवार से काफी समय से जुड़े हैं.पर इतना ही नहीं इसी रिश्ते के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति राजीव कपूर के निधन का सुनते ही उनके आवास पर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच गए.
आप तो बताते यह व्यक्ति कोई और नहीं यह व्यक्ति 94 साल की आयु के हैं और इनका आरके स्टूडियो से बहुत पुराना रिश्ता है.इन बुजुर्गों की फोटो बहुत वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर और यह जब राजीव कपूर की निधन की खबर सुनकर उनके घर के पास पहुंचे तब रोते हुए और कांपते हुए देखा गया. तभी इनको अंतिम दर्शन के लिए राजीव कपूर के आवास में ले जाया गया.आपको बता दें मीडिया की खबर के मुताबिक इन व्यक्ति का नाम विश्व मेहरा है जो कभी आर के स्टूडियो के मैनेजर हुआ करते थे.और इन्होंने कपूर परिवार को अपनी आंखों के सामने आगे बढ़ते देखा है. और उन्होंने आर के स्टूडियो काम के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी देखे होंगे.
