आज हम आपसे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के दिग्गज अभिनेता सनी देओल. एक्टर सनी देओल ने बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है. उनके फैन फॉलोइंग लाखो में है.सनी देओल ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है और उनकी फिल्मों के डायलॉग उनके फैंस जुबानी याद है. वह उनकी एक्टिंग और डायलॉग बोलने का अंदाज सभी को काफी पसंद आता है.
वही आज हम आपसे एक्टर सनी देओल के बेटे की जीवन से जुड़ा एक क़िस्सा चर्चा करने वाले हैं तो आइए हम आपको बता दें क्या है पूरा मामला. दिग्गजों अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने पोते करण देओल से जुड़ा एक क़िस्सा इंटरव्यू के दौरान साझा किया था. ऐसे तो करण देओल की शुरुआती पढ़ाई भारत में ही हुई है.लेकिन आगे की पढ़ाई के विदेश गए थे. एक्टर धर्मेंद्र ने बताया स्टार किड्स को भारत में पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए करण देओल को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था.
करण का कहना कि “मुझे स्कूल में कोई इज्जत नहीं मिलती कि मैं सनी देओल का बेटा हूं और मुझ को उल्टा टारगेट किया जाता था.
कुछ लोगों का कहना था कि मैं कभी कुछ नहीं कर पाऊंगा सिर्फ अपने पापा के चेक साइन कर सकता हूं मैं थोड़ा शर्मीला था”.
धर्मेंद्र ने बताया था मुझे इसने नहीं बताया था मैंने ट्वीट में पड़ा मेरे साथ ऐसा ऐसा हो रहा है. इसकी उम्र से बड़े चार लड़कों ने इसे उठाकर नीचे फेंक दिया था इसे बोलते थे कि सनी देओल का बेटा है चल उठ और उन्होंने इसको टारगेट किया टॉर्चर किया था.
उन्होंने आगे बताया इसलिए हमने उसे विदेश पढ़ने के लिए भेज दिया था. मैंने उसे कहा कि मुझे बुला लेता मैं तो शुरु से ही दबंग था मैं तो दो-चार को पीट कर ही आता” मुझे बहुत बुरा लगता है कि इसने मुझे क्यों नहीं बताया मैं चाहता हूं कि वह कहां है उन्हें ढूंढ कर लाऊ”.