सोनी टीवी के पोपुरल शो ”कपिल शर्मा”में आये दिन कोई ना कोई ऊपर स्टार आता रहता है,फिर किसी फिल्म के प्रमोशन के हो या पब्लिसिटी के लिए । हाल ही में अपने समय की खूबसूरत अदाकारा जयाप्रदा कपिल के शो पर आये,जहा कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज़ में उनकी तारीफ की.. ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में एक्टर राज बब्बर और एक्ट्रेस जया प्रदा, गेस्ट के रूप में नज़र आये।कपिल शर्मा की सबसे खास बात यह है कि वे केवल दर्शकों को नहीं बल्कि गेस्ट को भी हंसने पर मजबूर कर देते है। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस एपिसोड में किया ।
अपने हास्य अंदाज़ में शो को आगे बढ़ाते हुए कपिल ने जाया प्रदा से कहा – ‘आप बहुत प्यारी लग रही है। इस पर जया शर्माती हैं और थैंक्यू कहती है। कपिल फिर बोलते हैं- आपको देखते ही प्यार हो जाता है, इंसान को। मैं कभी-कभी हैरान होता हूं कि आपके सामने लोग चुनाव में खड़े कैसे हो जाते हैं? कपिल आगे कहते हैं कि, मेरे सामने ऐसी खूबसूरत महिला उम्मीदवार हों न, तो पार्टी क्या मैं सीट छोड़कर, वोटिंग के दिन, वोट भी इनको डाल आऊं। इसके जवाब में जया प्रदा कहती हैं कि, काश! ऐसा होता तो बहुत अच्छा होता।
इसके बाद कपिल एक्टर राज बब्बर की तरफ मुड़ते है और कहते है कि – राज सर, आपका कभी मन नहीं किया, अपनी पार्टी छोड़कर इनकी पार्टी में जाने का? इस राजबब्बर जी भी कहते है कि , ‘दरअसल, मैं इन्हीं की पार्टी में इनके साथ था, लेकिन इन्होंने मुझे निकाल दिया.’
कपिल शर्मा आज इंडस्ट्री और टेलीविज़न का बहुत बड़ा नाम है, लोग उन्हें और उनके हसने हँसाने के अंदाज़ को बहुत पसंद करते है । कपिल के सोशल मिडिया पर काफी ज़्यादा फेन्स फोल्लोविंग है,और आये दिन वो अपने फेन्स के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है,हाल ही में अपनी माँ की बर्थडे की फोटोज शेयर की थी,जिसमे वो अपनी फॅमिली के साथ नज़र आरहे थे ।