प्यार सब जगह पनपता है प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे हर कोई महसूस करता और समझता है चाहे वह इंसान ही शख्सियत हो या फिर जानवर हो सभी के पास उसमें प्यार, प्रेम भाव सभी देखने को मिलता है एक ऐसा ही किस्सा सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.यह किस्सा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में एक लंगूर जो के 90 वर्ष की एक महिला है बुजुर्ग हैं काफी और वह बीमारी के कारण बिस्तर पर हैं. और वह उस लंगूर को रोजाना खाना खिलाया करती थी लेकिन कुछ दिन जब दादी ना मिल सके तब लंगूर उनके हालचाल जाने घर तक पहुंच गया.आपको बता दें बीमार दादी रोज लंगूर को खाना खिलाती थी लेकिन जब वह बीमार पड़ गई तो लंगूर उनको देखने उनका हालचाल जानने घर तक पहुंच गया. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि बीमार दादी जो कि 90 वर्ष आयु की है वह बिस्तर पर लेटी हैं पास में उनके लंगूर बैठ गया है और उसने दादी को बड़ी प्रेम पूर्वक गले लगाया वही दादी भी उस लंगूर को प्यार से हाथ से प्यार कर रही हैं, यह सब देखते ही काफी दिल को छू जाने वाला दृश्य लग रहा है. इस वीडियो पर अब तक 16.9K व्यूज मिल चुके हैं. जबकि इससे 416 रिट्वीट और 2.120 लाइक्स मिले है.यह वीडियो बहुत ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में किस तरह एक इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता प्यार से भरपूर दिखाई दे रहा है ऐसे में वहीं दादी के रूम में पास खड़ी महिला भी इस प्यार के रिश्ते को देखकर भावुक हो गई.
